Thursday, April 10, 2025

CURRENT AFFAIRS:1

प्रश्न 1. रक्षा मंत्रालय ने ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत कितने रक्षा उपकरण की सूची तैयार की है जिन पर रोक लगायी जाएगी?

50 रक्षा उपकरण
101 रक्षा उपकरण
210 रक्षा उपकरण
351 रक्षा उपकरण

उत्तर: 101 रक्षा उपकरण – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की है की हमने ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत 101 रक्षा उपकरण की सूची तैयार की है जिन पर रोक लगायी जाएगी. इस सूची में सामान्‍य पार्ट्स के साथ कुछ हाई टेक्‍नोलॉजी वेपन सिस्‍टम भी शामिल हैं.

प्रश्न 2. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक, फीचर फोन के मार्केट शेयर में कौन सी कंपनी पहले स्थान पर रही है?

विवो
सैमसंग
पेनासोनिक
ग्लोसरी

उत्तर: सैमसंग – इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक, फीचर फोन के मार्केट शेयर में सैमसंग कंपनी पहले स्थान पर रही है. चीनी कंपनी शाओमी और वीवो को पीछे छोड़कर फीचर फोन सेगमेंट के मार्केट में 24.0% की हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर रही है.

प्रश्न 3. पीएम नरेंद्र मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के खातों में किस योजना के तहत 2 हजार रुपए की छठी किस्त जारी की है?

प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

उत्तर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि – पीएम नरेंद्र मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपए की छठी किस्त जारी की है. देश के 8.55 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपए भेजे गए है.

प्रश्न 4. भारत के किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में शीर्ष वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन करने की
घोषणा की है?

आईआईटी दिल्ली
आईआईटी मुंबई
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी मद्रास

उत्तर: आईआईटी खड़गपुर – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने हा

No comments:

Post a Comment

8 August Ka Itihas (8 August की ऐतिहासिक घटनाये)

8 August Ka Itihas (8 August की ऐतिहासिक घटनाये) 1908 – विल्बर राइट फ्रांस के ले मैन्स में रेसकोर्स में अपनी पहली उड़ान बनाते हैं। यह राइ...

getpaidmail.com
YouRoMail.com